सड़क ठेकेदार द्वारा नालियां नहीं बनाने से गांव में बारिश के पानी से घर बन रहे तालाब
जीरन/नीमच
गांव उगरान से पिंकेश किर द्वारा बताया गया,बहि से कनघट्टी, उगरान,रायनखेड़ा तक टु लाईन सड़क निर्माण किया गया, जिसमें ठेकेदार द्वारा गांव उगरान में सीसी सड़क के उपर हि सीसी बनाई गई, और नालियां बनाना भूल गया, अब बारिश के मौसम में नालियां नहीं होने से सड़क और गांव से निकलने वाला पानी घरों के अन्दर आ रहा है,
181 पर शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया, और ठेकेदार द्वारा झूठे आश्वासन देकर लोगों को गुमराह किया गया, जिसके कारण पहली बारिश में ही सड़क के आसपास रहने वाले लोगों के लिए नालियां नहीं होने से बारिश का पानी घरों में घुस रहा है, और घरों के अन्दर रहना मुश्किल हो रहा है!
0 Comments