बेहपुर गोशाला में भव्य कथा के लिए कथावाचक शास्त्री जी को भावभरा आमंत्रण सौंपा

 


बेहपुर गोशाला में भव्य कथा के लिए कथावाचक शास्त्री जी को भावभरा आमंत्रण सौंपा


दलौदा । रोटीराम मराज गोशाला बेहपुर के वार्षिक उत्सव के दौरान आगामी वर्ष 2026 में जनवरी माह में प्रस्तावित कथा करने के लिए मालवा के विख्यात कथावाचक पंडित भीमाशंकर जी शास्त्री को कूंचडोद में कुमावत समाज की धर्म शाला में आयोजित कथा के विश्रांति के दिन बेहपुर गोशाला समिति के द्वारा भावभरा सौंपा गया । इस दौरान अध्यक्ष शंकर लाल जी राठौड़ कुमावत ,उपाध्यक्ष ठाकुर प्रीति पाल सिंह देवड़ा जिलाध्यक्ष किसान संघ मंदसौर , सचिव कोमलचंद जैन सरपंच प्रतिनिधि ,गौ भक्त डालूराम कुमावत पूर्व सरपंच गौ भक्त जगदीश पाटीदार गोविंद जी कुमावत पटेल मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments